ज्वैलरी बेचकर परिवार का खर्च चला रही है ये अदाकारा

 

 

 

 

अगले जनम मुझे बिटिया की कीजोऔर स्वरागिनीकी ये एक्ट्रेस, घर बेचने की आई नौबत

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। टीवी की दुनिया की फेम शो फुलवा, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो और स्वरागिनी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही हैं।

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की आर्थिक हालात इतनी खराब हो गई है कि उन्हें अपने गहने बेचकर घर का खर्च चलाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने साथी कलाकारों और करीबी दोस्तों से उधार मांग कर अपना जीवन यापन कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नूपुर 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में अभिनय किया है लेकिन आज कल वह टीवी की दुनिया से अलग हो गई हैं। इसके पीछे उनको काम नहीं मिल पाना बताया जा रहा है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्‍यू में नुपुर ने कहा कि मैं बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही हूं। मेरे अन्‍य बैंकों में भी खाते थे, जिसे मैंने कुछ साल पहले ही इस बैंक में ट्रांसफर कर लिया था। मैं बस इतना जानती हूं कि मेरा परिवार और मेरी अब तक की जमा पूंजी पूरी तरह बंद पड़ गई है। नुपुर ने आगे कहा, ‘हमारे पास घर में कोई पैसा नहीं है और हमारे अकाउंट पूरी तरह से बंद हो गए हैं। इसलिए मेरे पास गहने बेचने के अलावा कोई चारा नहीं है।  यहां तक की मैंने अपने साथ के एक्‍टर से 3000 रुपये उधार लिए हैं, जबकि एक साथी में मुझे आने-जाने के लिए 500 रुपये दिए। अभी तक मैं दोस्‍तों से 50,000 का कर्ज ले चुकी हूं। हमें पता ही नहीं है कि क्‍या होगा और मैं डरी हुई हूं कि कहीं मेरा पूरा पैसा चला न जाए।

जानिए क्यों हुई नूपुर की यह हालत

खबरों की मानें तो नुपुर अलंकार पर यह मुसीबत आई है बैंक की धोखाधड़ी के चलते हुआ है।  बीते 24 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) को नोटिस जारी किया था। आरबीआई ने बैंक पर छह महीनों के लिए लेनदेन समेत कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसके बाद अब पीएमसी बैंक कोई नया लोन जारी नहीं कर सकता है। यही नहीं बैंक का कोई ग्राहक 25,000 रुपये से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकता है। नूपुर के बैंक अकाउंट्स इसी बैंक में हैं इस वजह से वो इस परेशानी की शिकार हुई हैं।