जिला स्तरीय महाविद्यालयीन युवा उत्सव 16 को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में अंतरकक्षा महाविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है।

इसके तहत 15 अक्टूबर को साहित्यिक विधाएं एवं 16 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से रूपांकन एवं सांस्कृतिक विधाएं शासकीय विधी महाविद्यालय सिवनी में आयोजित की जायेंगी। ये कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.एस.के. चिले एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ.सविता मसीह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

डॉ.सविता मसीह ने बताया कि इसी श्रृंखला में 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे ऑडिटोरियम मंच पर होने वाले कार्यक्रमों के लिये समिति बनायी गयी है। जिसमें साहित्यिक प्रभारी प्रो.सतेन्द्र शेण्डे, सहप्रभारी प्रो.एस.के. बाटड़, सांस्कृतिक विधा प्रभारी सी.एल. अहिरवार, सह प्रभारी राजेश राहंगडाले, रूपाकंन विधा प्रभारी सीमा मर्सकोले, सह प्रभारी श्रीमति विजयश्री अंब, कार्यक्रम पर्यवेक्षक डॉ.संध्या श्रीवास्तव, डॉ.डी.पी. नामदेव, डॉ.आर.के. दिवाकर का समावेश किया गया है।

16 अक्टूबर को साहित्यिक विधाएं जिला स्तर पर प्रातः साढ़े 11 बजे आयोजित की जायेगी, जिसके संयोजक निशांत दुबे वाद – विवाद भाषण प्रश्रमंच आदि शामिल हैं। इसी दिन ऑडिटोरियम में स्पॉट पेंटिग, पोस्टर, कोलार्ज, क्ले-मॉडलिंग, रांगोली, कार्टून का आयोजन संयोजक डॉ.दिव्या डहेरिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा। समस्त छात्र – छात्राओं से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गयी है।