प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आवाज’ बनीं महिला आईएफएस अफसर

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

चेन्‍नई (साई)। भारत के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने दो दिनों तक दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में अनौपचारिक बातचीत की। इस पूरे दौरे के दौरान हिंदी भाषा बोलने में सहज महसूस करने वाले पीएम मोदी ने मंदारिन बोलने वाले चीनी राष्‍ट्रपति से कई बार अकेले में बातचीत की।

पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति शी के बीच भाषा की इस दीवारको भारत की एक महिला आईएफएस अफसर ने चुटकियों में हल कर दिया। यह महिला आईएफएस अफसर हैं प्रियंका सोहानी।

आईएफएस प्रियंका सोहानी दो दिनों तक पीएम मोदी के साथ साए की तरह रहीं। उन्‍होंने पीएम मोदी को राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा मंदारिन में कही गई बातों को हिंदी में अनुवाद किया। इसी तरह से पीएम मोदी की हिंदी में कही गई बात को राष्‍ट्रपति शी के लिए मंदारिन में अनुवाद किया। राष्‍ट्रपति शी ने कई बार प्रधानमंत्री मोदी से भारतीय संस्‍कृति और प्रतीकों के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान सोहानी ने राष्‍ट्रपति शी को इसे समझने में मदद की।

2012 बैच की आईएफएस अफसर हैं प्रियंका

प्रियंका सोहानी पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति शी के बीच अनौपचारिक किंतु बेहद महत्‍वपूर्ण बातचीत के दौरान भी मौजूद रहीं। बता दें कि वर्ष 2012 बैच की आईएफएस अधिकारी प्रियंका विदेश मंत्रालय के बेस्‍ट ट्रेनी ऑफिसर का गोल्‍ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्‍हें बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए तत्‍कालीन विदेश सचिव सुजाता सिंह ने बिमल सान्‍याल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया था।

2016 से चीन में भारतीय दूतावास में तैनात हैं प्रियंका

प्रियंका वर्ष 2016 से चीन में भारतीय दूतावास में तैनात हैं। उनका मानना है कि विदेश नीति का यह दौर काफी व्‍यापक और तेजी से बदल रहा है। इसमें अधिकारियों को कदमताल करने की जरूरत है। उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा में 26 रैंक हासिल की थी। वह महाराष्‍ट्र से यूपीएससी में सफल होने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर थीं।

वुहान बैठक का भी पीएम ने किया जिक्र

इस बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि दोनों देश पिछले 2 हजार सालों के अधिकतर कालखंड में आर्थिक महाशक्ति रहे हैं और फिर दोबारा इस ओर बढ़ रहे हैं। पिछले साल वुहान बैठक का जिक्र कर मोदी ने कहा कि उसकी भावना के अनुरूप मतभेदों को विवाद की वजह नहीं बनने दिया जाएगा। इसके साथ ही एक दूसरे की चिंताओं का ख्याल भी दोनों देश रखेंगे। चीनी राष्ट्रपति भी अपने संबोधन में कहा कि वह अपने स्वागत से अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि बैठक में दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.