दुनिया भर से अजब गजब खबरें आती रहती हैं जिन्हें सुनकर या पढ़कर सहसा विश्वास नहीं होता है। ऐसी ही एक अजब गजब खबर हम आपको आज बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये खबर है साउथ कैलीफोर्निया की। यहां एक परिवार है जिसमें कोई भी संतान होती है तो अजब गजब होती है। उसके बाल जन्म से ही आधे सफेद होते हैं और ये घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इस परिवार में जितने भी सदस्य पैदा हुए हैं सबके साथ ही ऐसा घटनाक्रम हुआ है।
अभी तक इस घर में कन्या का ही जन्म हो रहा था जब लंबे अरसे बाद एक लड़के ने जन्म लिया तो उन्हें लगा कि शायद इस बार बच्चे के बाल काले ही हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस लड़के को भी पैदायशी सफेद बाल हैं। इस परिवार में 23 साल की ब्रियाना है और उसकी 41 साल की सास जेनिफर है और दादी 59 साल की है जिनका नाम जाओनी है। तीनों के बाल जन्म से ही सफेद हैं। ये पूरी तरह से सफेद भी नहीं है। बीच में सफेद हैं और चारों और काले हैं। ऐसा ही इस लड़के के जन्म में ही हुआ है। ये परिवार अब मान चुका है कि ये उनका बर्थमार्क है और यही उनकी खास पहचान है।
पोलियोसिस
इस बारे में डॉक्टर बताते हैं कि इस बर्थ कंडीशन को पोलियोसिस कहा जाता है। ये स्थिति या तो जेनेटिक होती है या फिर रेयर मेडिकल कांपलीकेशन के नाम से जानी जाती है। तो है न अजब गजब खबर, बिलकुल अलग तरीके के बालों को लेकर ये परिवार चर्चा का विषय बना रहता है। पहले परिवार को अजीबोगरीब लगता था लेकिन अब वो भी इसे अपनी नियति मानकर जीने के आदी हो चुके हैं। हर बार वो सोचते हैं कि ये परंपरा टूट जाएगी लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती है।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.