छात्रों ने प्राचार्य से व्यवस्था सुधारने कहा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। नगर के शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में सुविधाओं के अभाव को लेकर अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य जी.एल. झारिया को ज्ञापन सौंपा है।

विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष विकाश सैयाम ने बताया कि कॉलेज में अव्यवस्थाओं के कारण परेशानी हो रही है। ब्लॉक संयोजक मोहित सिंह राजपूत ने पेयजल की अस्थायी व्यवस्था बनाने व शौचालय में उचित साफ – सफाई, मेंटेनेंस की माँग की। ज्ञापन प्रदर्शन में कॉलेज उपाध्यक्ष चिन्मय पंचोलिया, योगेश राजपूत, केशव रजक, आकाश राजपूत, महेश राजपूत, तारुल राहंगडाले, मयंक झरिया, सविकुमार उईके, दीप कुमार एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.