महिला आयोग ने भेजा नोटिस
(ब्यूरो कार्यालय)
रामपुर (साई)। समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने हाल ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ऐक्ट्रेस और नेत्री जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिरोज खान को नोटिस भेजा है। बता दें कि जया प्रदा बीजेपी में शामिल होने के बाद रामपुर से चुनाव लड़ रही हैं। इसी पर फिरोज खान ने कहा था कि अब रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी और लोग भी मजे लूटेंगे।
फिरोज खान ने कहा, ‘मैं एक दिन बस में था, जाम लगा हुआ था। उसी जाम में उनका (जया प्रदा) काफिला भी फंसा हुआ था, मुझे लगा कहीं यह जाम खुलवाने के लिए वह ठुमका ना लगाने लगें।’ फिरोज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘अब तो रामपुर की शामें बहुत रंगीन हो जाएंगी। चुनावी माहौल जब चलेगा तो रामपुर के लोग भी बहुत अच्छे हैं। वोट तो वे आजम खान को ही देंगे लेकिन मजे जरूर लूटेंगे। मुझे चिंता है कहीं हमारे संभल के लोग भी मजे लूटने ना चले जाएं।’
उधर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कोई खुद को गुंडी कहे या नाचने वाली कहे, हम इस पर क्या कहेंगे? हमने उन्हें शराफत का सर्टिफिकेट तो दिया नहीं है।’ उनका इशारा संघमित्रा के उस बयान की ओर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कि अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी मैं बन जाऊंगी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.