वैदिक गणित व विज्ञान प्रश्न मंच का हुआ आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रांतीय वैदिक गणित एवं विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोटेगाँव में 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित की गयी।

इसमें बाल वर्ग में छात्रा पूर्णिमा चौरसिया ने गणित प्रयोगात्मक महाकौशल प्रांत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में छात्र शिवेन्द्र राव देशमुख ने गणित प्रयोगात्मक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बाल वर्ग में छात्रा प्रतिष्ठा बघेल का गणित प्रदर्शन में तृतीय स्थान रहा। तरूण वर्ग में छात्र योगेन्द्र राव देशमुख का गणित पत्र वाचन में तृतीय स्थान रहा।

क्षेत्र स्तर पर छात्रा पूर्णिमा चौरसिया और छात्रा शिवेन्द्रराव देशमुख का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा में 20 एवं 21 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.