यूको बैंक की ‘इस बार मनाओ ऋण मुक्त दिवाली’ स्कीम लॉन्च

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मेरठ (साई)। बैंक को एनपीए से निजात दिलाकर मार्च 2020 तक लाभ में लाने के लिए यूको बैंक ने एनपीए खाताधारकों के लिए इस बार मनाओ ऋण मुक्त दिवालीस्कीम लॉन्च किया है। इस स्कीम का लाभ एक करोड़ रुपये तक के एनपीए खाताधारकों को मिलेगा। इससे बैंक को वर्षों से डूबी अपनी 5,300 करोड़ रुपये की डूबी रकम की वसूली की उम्मीद है।

सोमवार को गढ़ रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए यूको बैंक के एमडी एवं सीओ अतुल कुमार गोयल ने बताया कि दिवाली के मौके पर बैंक द्वारा एनडीएनडी स्कीम जारी की गई है, जिसके तहत बैंक से जुड़े ऐसे ग्राहकों को लाभ मिलेगा, जिनके एक करोड़ रुपये तक के खाते लोन न चुका पाने के कारण एनपीए हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे 6 लाख खातों में बैंक की लगभग 5,300 करोड़ की रकम फंसी हुई है। इस स्कीम के तहत हर कैटिगरी के खाताधारक को उसके लोन की मूल राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर बैंक द्वारा 70% तक की छूट दी जाएगी। यह स्कीम पूरी निष्पक्षता से लागू की जाएगी। इसके मानक तय कर दिए गए हैं।

शाखा या कोई अन्य इसमें कोई फेरबदल नहीं कर सकेगा। गोयल ने बताया कि उनका लक्ष्य मार्च 2020 तक बैंक को टर्न अराउंड कर लाभ की स्थिति में लाना है। इसके लिए बैंक व उसके सभी कर्मचारी कटिबद्ध हैं। इस अवसर पर यूको बैंक के मेरठ के जोनल मैनेजर अभिमन्यु रजक भी मौजूद थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.