संघर्षपूर्ण मुकाबलों में आज़ाद व ज्यारत ने जीते अपने मैच

 

चैंपियन ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता

(खेल ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी के स्टेडियम में खेली जा रही चैंपियन ट्रॉफी फुटबाल प्रतियोगिता में बुधवार 23 अक्टूबर को दो मैच खेले गये।

पहला मैच आज़ाद स्पोटर््स व वसीम इलेवन के मध्य खेला गया। इसमें 01 के मुकाबले 02 गोलों से आज़ाद क्लब की टीम विजयी रही। टीम के नीरज नाविक व सुशील रजक ने 01-01 गोल किये। वसीम इलेवन के खिलाड़ी अनीस खान ने 01 गोल किया। मैच में दौरान खेल भावना के प्रतिकूल आचरण करने पर वसीम इलेवन के खिलाड़ी को मैच रेफरी द्वारा रसीद खान, अजीज खान, अमान खान को चेतावनी बतौर पीला कार्ड दिखाया गया। मैच रैफरी कमलेश डहेरिया, सहायक रैफरी अनोस दास, सुनील यादव रहे। फोर्थ ऑफिशियल रैफरी चंदन पाल रहे।

बुधवार का दूसरा मैच ज्यारत स्पोर्टिंग व एसटी इलेवन के बीच खेला गया। इसमें 01 के मुकाबले 02 गोल से ज्यारत स्पोर्टिंग की टीम विजयी रहा। इस टीम की ओर से जुबेर खान व अंचल सिसोदिया ने 01-01 गोल किये जबकि एसटी इलेवन की ओर से एकमात्र गोल पवन उइके ने किया। इस मैच के रैफरी अमन अंसारी, सहायक रैफरी आकाश चौहान व संकल्प माना ठाकुर रहे।

गुरुवार को खेले जायेंगे दो मैच : आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 24 अक्टूबर को पहला मैच ग्रीन सिटी व स्टार इलेवन के बीच ढाई बजे जबकि द्वितीय मैच आज़ाद क्लब व पैंथर क्लब के बीच खेला जायेगा। आयोजन समिति के द्वारा सभी टीमों से निर्धारित समय का ध्यान रखने के लिये कहा गया है अन्यथा विलंब से आने वाली टीमों को प्रतियोगिता से निष्कासित कर दिया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.