पाँच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम आज से

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बस स्टैण्ड स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम एकादशी 24 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर गुड्डू ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हेमंत त्रिवेदी तथा राजेश मिश्र द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक भगवान श्री लक्ष्मी नारायण का नित्य पूजन एवं 07 बजे से 09 बजे तक 1008 वस्तुओं द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का अर्चन कार्यक्रम रखा गया है।

प्रातः 09ः00 बजे भगवान की आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा तथा प्रतिदिन शाम 06 बजे से 07 बजे तक दीपदान एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। धनतेरस को धना गृह लक्ष्मी पूजन एवं कुबेर पूजन होगा तथा दीपावली के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का विशेष पूजन अर्चन एवं उसके बाद हवन का कार्यक्रम रखा गया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.