नए अवतार के साथ शुरू हुई शारदा टॉकीज

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। लुप्त होती टॉकीजों के जमाने में कोई अगर दोबारा 70 एमएम पर्दे में सिंगल स्क्रीन टॉकीज की शुरुआत करे तो इसे महज इत्फाक नहीं समझना चाहिए। जबलपुर में एक बार फिर गोरखपुर में 70 एमएम पर्दे पर सिंगल स्क्रीन शारदा टॉकीज की नए अवतार के साथ शुरुआत हुई है।

टॉकीज के मालिक ईश्वर सिंह ठाकुर ने धनतेरस के मौके पर नए अवतार के साथ शुभारंभ किया है। जबलपुर के लोगों को सस्ती दरों में पर्दे पर फिल्म दिखाने के उद्ेश्य और टॉकीजों की खोई हुई पहचान को बचाने के लिए हाउसफुल-4 फिल्म रिलीज कर इसकी शुरुआत की गई है।

ज्ञात हो कि जबलपुर सिनेमा और टॉकीजों के शहर के नाम से प्रख्यात रहा है। यहां किसी जमाने में 22 टॉकीज हुआ करती थीं। जिसमें 70 एमएम पर्दे की पहली टॉकीज शीला टॉकीज थी। धीरे-धीरे कर जबलपुर में टॉकीजों का इतिहास समाप्त होता गया और इनकी जगह होटल, मार्केट और बारात घर बन गए। सबसे आखिरी में 24 मार्च 2017 को बद्री नाथ की दुल्हनिया फिल्म के साथ ज्योति टॉकीज भी बंद हो गई थी। जिसके बाद फिल्मों के शौकीन गरीब तबके के लोग मायूस हो गए थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.