महावीर निर्वाण उत्सव पर चढ़ेंगे निर्वाण लाडू

 

(ब्यंूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भगवान महावीर ने समस्त कर्माें का क्षय करके आज के दिन निर्वाण पद प्राप्त किया था और कर्माे के बंधन से मुक्त हुए, वर्धमान के रूप में निर्वाण पद को प्राप्त किया था किंतु वह वर्धमान हमारे वर्तमान में भी झलक रहे हैं। बाहरी दीप के माध्यम से हमंे अंतस का दीप भी जलाना है, तभी हमारा अज्ञानता तिमिर हट पायेगा।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए जैन समाज भगवान महावीर निर्माण दिवस को दीपावली के रूप में मनाते हैं। इस दिन प्रातः 05 बजे से मंदिरों में पूजन – अर्चन किया जाता है। लोग एकता, अखण्डता का संदेश देते हुए बूंदी के लड्डू बनाकर भगवान को चढ़ाते है। सिवनी के दिगंबर जैन मंदिर में भी इस अवसर पर उत्सव सा माहौल होता है। सैंकड़ों दीपकों के बीच भगवान का निर्वाण एवं आरती पूजन को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण दिखता है।

जिले के छपारा में भी आचार्य विद्या सागर महाराज की अनुवर्ती शिष्या आर्यिका दृढ़मती माताजी के सानिध्य में यहाँ पर भव्य आयोजन एवं चातुर्मास निष्ठापन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इसी तरह घंसौर, धनौरा, भोमा, कान्हीवाड़ा में भी यही क्रम जारी रहेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.