टीटी नगर क्षेत्र में 9 गांव व 14 फार्म हाउस बड़े तालाब के दायरे में

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। जिला प्रशासन ने बड़े तालाब का सीमांकन कर 50 मीटर के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को चिन्‍हित कर लिया है। अब तक बैरागढ़ में कार्रवाई चलती रही, लेकिन अब टीटी नगर क्षेत्र का भी सीमांकन पूरा हो चुका है।

टीटी नगर के 9 गांव बड़े तालाब के दायरे में आते हैं। इसमें से 50 मीटर के दायरे में 14 फार्म हाउस व अन्य निर्माण सामने आए हैं। इसमें सबसे बड़े निर्माण जहांनुमा रिट्रीट और होटल सायाजी भी हैं, जहां व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं। हालांकि इन दोनों की बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा ही 50 मीटर के दायरे में है, शेष होटल इसके बाहर है।

लिहाजा इन्हें एसडीएम टीटी नगर की तरफ से नोटिस जारी किया गया है कि वे अपनी फेंसिंग और बाउंड्रीवाल वाला हिस्सा हटा लें। इधर, हुजूर क्षेत्र के पांच गांवों भौंरी, जमुनिया छीर, फंदा, बकानिया व खजूरी सड़क में भी अधिकतर क्षेत्र कृषि भूमि वाला है। पहले की गई जांच में यहां कुछ बड़े लोगों के अतिक्रमण को चिन्हित तक नहीं किया गया था। दोबारा जांच में उन क्षेत्रों में पांच मैरिज गार्डन व फार्म हाउस चिन्हित हुए हैं जो व्यावसायिक अतिक्रमणों की श्रेणी में रखे गए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ आवासीय अतिक्रमण भी पाए गए हैं, जिनकी गिनती अभी नहीं की गई है।

बनाया जा रहा है कि पुनर्वास का प्लान, फिर हटेंगे अतिक्रमण

कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि उन्होंने बड़े तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए प्लान बना लिया है। बारिश के कारण कुछ पक्के निर्माण नहीं हटाए जा सके थे जहां लोग रह रहे हैं, लेकिन अब इनके पुनर्वास के लिए जगह चिन्हित कर इन्हें विस्थापित किया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

9 गांव के 500 खसरों की जांच में सामने आए अतिक्रमण

बड़े तालाब के एफटीएल का दायरा टीटी नगर क्षेत्र के 9 गांवों दामखेड़ा, भदाभदा, प्रेमपुरा, धरमपुरी, सेवनिया गौड़, गौरा, बिलखेड़ा कलां, बम्होरी, बिसनखेड़ी में आता है। इन गांवों के 500 खसरों की जांच की गई तो वहां अधिकतर जमीन निजी मिली। जहां निजी मकान व व्यावसायिक निर्माण होना पाया गया। 9 गांवों में कुल 42 अतिक्रमण चिन्हित हुए हैं। इसमें से 14 अतिक्रमण मैरिज गार्डन, फार्म हाउस व अन्य बिल्डिंगों व गोदामों के रूप में हैं। वहीं कुछ सरकारी जमीनों पर 300 के लगभग झुग्गियां तनी हुई हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

हटाए जाएंगे 50 मीटर के दायरे में आने वाले निर्माण

बड़े तालाब के 50 मीटर के दायरे में आ रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। पक्के निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं जहां लोग रह रहे हैं उन्हें हटाने के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।

तरुण पिथोड़े,

कलेक्टर भोपाल

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.