शिव की महिमा समझना हमारे या किसी और जीव के बस की बात नहीं है। वो तो हर जगह हैं, हर कंकर में, नभ पे और पाताल में भी। दक्षिण अफ्रीका में एक ऐसे शिव की मूर्ति मिली है, जो की कहा जा रहा है, कि वह आज से 6 हजार वर्ष पूर्व है।
इसका यही तात्पर्य हुआ की उस समय, अफ्रीका के निवासी, सनातनी थे! ऐसे कई और प्रमाण भी धीरे-धीरे सामने आ रह हैं, लेकिन इस शिवलिंग का यहाँ मिलना, अपने आप में बहुत बड़ा साक्ष्य है! ज्ञातव्य हो कि पाश्चात्य और खास कर हमारे ही देश के वामपंथी इतिहासकारों ने सनातन के भूतकाल में विश्व-विस्तार को हमेशा झुठलाने की कोशिश की है! लेकिन, जैसे जैसे ये सब सबूत सामने आयेंगे, उनका मित्याचार अपने आप लोगों के सामने आ जायेगा!
यह शिव लिंग पुरातत्वविदों को साउथ अफ्रीका के सुद्वारा नामक एक गुफा में मिला है। इसे कठोर ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया है। इस खोज से सब हैरान हैं, और इस बात का भी अचंभा है की यह अभी तक सुरक्षित कैसे रहा।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.