अब फौजी के किरदार में आएंगे नजर
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली अपनी आने वाली फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर‘ में फौजी के किरदार में नजर आयेंगे। आदित्य पंचोली के पुत्र सूरज पंचोली ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म हीरो के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। सलमान खान का सपोर्ट होने के बावजूद सूरज की फिल्म ‘हीरो‘ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और सूरज के करियर की खासी निराशाजनक शुरुआत हुई।
सूरज पंचोली अब फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर‘ में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म में सूरज एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे। सूरज अब बॉलीवुड में सेफ खेलने की कोशिश कर रहे हैं। वह सैटेलाइट शंकर में फौजी के किरदार को निभाकर दर्शकों के बीच इमोशनल कनेक्ट पैदा करने की कोशिश में हैं।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में इस तरह के सब्जेक्ट्स खासे सफल रहे हैं और सूरज भी इसी कोशिश में हैं कि इस फिल्म के सहारे वे इंडस्ट्री में अपनी क्रेडिबिलिटी हासिल कर सकें।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.