मौके से 13 बाईक और 02 मोबाईल सहित 21 हजार की जप्ति
(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगली क्षेत्र, जुए की फड़ों के लिये कई वर्षों से बदनाम रहे हैं। पूर्व के थाना प्रभारियों की कार्यशैली उतनी प्रभावी नहीं रही जिसके कारण जुए की ये फड़ें हमेशा से आबाद रहती आयीं और इनके संचालक बेखौफ होकर इनका संचालन करते रहे।
वर्तमान में अमित दानी के द्वारा डूण्डा सिवनी थाना की कमान सम्हाले जाने के बाद से पुलिस लगातार अपने मुखबिरों के संपर्क में है जिसके चलते होने वाली पुलिसिया कार्यवाहियों के कारण जुए की फड़ों के संचालकों में इन दिनों खौफ देखा जा रहा है। बीती रात लगभग 11 बजे डूण्डा सिवनी पुलिस को चीचबंद के जंगलों में जुए की फड़ की सूचना मिली थी।
उक्त सूचना मिलते ही डूण्डा सिवनी थाना प्रभारी अमित दानी के मार्गदर्शन में एएसआई पंचम देशमुख, एएसआई वी.आर. शरणागत, प्रधान आरक्षक पवन यादव, भास्कर राउत और आरक्षक शेखर बघेल, रूपेन्द्र, संजय, रोहित, संतोष, नितिन, जितेन्द्र, विवेक, नीरज, अनुराग, अभिराज व परवेज ने बताये गये मौके पर पहुँचकर उस समूचे क्षेत्र की घेराबंदी करना आरंभ कर दिया।
पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे पाँच आरोपी तो भाग निकले लेकिन सात आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। मौके से पुलिस को 13 मोटर साईकिल के साथ ही साथ दो मोबाईल और 21800 रूपये की जप्ति बनाने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जुए की उक्त फड़ का संचालन देवकी नंदन बाघमारे के द्वारा किया जा रहा था जो पुलिस की टीम को देखकर वहाँ से चंपत हो गया।
पकड़े गये आरोपियों में दीवान महल सिवनी निवासी नितिन पिता नंद किशोर जैन, बरघाट के धान मण्डी क्षेत्र निवासी नंद लाल पिता हरि प्रसाद बंजारा, भैरोगंज सिवनी निवासी गिरीश पिता हरि प्रसाद हेडाउ, सिंधी कॉलोनी निवासी साकेत राज पिता संदीप राज, गंगानगर सिवनी निवासी विक्की उर्फ पंकज पिता राजकुमार शर्मा, बेलगाँव निवासी जितेन्द्र पिता देवी प्रसाद पारधी एवं सुनारी मोहल्ला सिवनी निवासी कपिल उर्फ गोलू पिता राधेश्याम चौरसिया शामिल हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.