मॉल के पास अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग

 

 

 

 

हटाने की मुनादी, होगी बड़ी कार्रवाई

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। होशंगाबाद रोड किनारे ऑशिमा मॉल के आसपास सरकारी जमीन पर बड़ा अतिक्रमण हटाने निगम ने तैयारी की है। यहां विकसित हो चुके हॉकर्स कॉर्नर से जमीन खाली कराई जाएगी। निगमायुक्त विजय दत्ता ने कुछ दिन पहले यहां निरीक्षण के दौरान इस पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण व अवैध तौर पर लगे प्रचार बोर्डो से मुक्त कराने के निर्देश दिए थे।

इन्हीं निर्देशों के आधार पर जोनल अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को यहां बाकायदा अनाउंसमेंट कराया। चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण व अवैध प्रचार के लिए लगाए गए बोर्ड हटा लिए जाएं। यदि शुक्रवार को खुद दुकानदारों ने इन्हें नहीं हटाया तो फिर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इस पूरे क्षेत्र में आसपास का करीब दस हजार वर्गफीट का हिस्सा अवैध कब्जे में है। इस क्षेत्र की कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर देखें तो करीब पांच करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा है। इसे ही हटाने के लिए निगमायुक्त ने कहा है।

नगर निगम अमले ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे पाए गए लगभग 600 से अधिक विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग, कट-आउट, फ्लेक्स, बेनर हटाने की कार्यवाही की। छह दिन में लगभग 08 हजार 600 से अधिक छोटे-बड़े विज्ञापन बोर्ड, होर्डिंग, कटआउट, फ्लेक्स, बैनर हटाने की कार्रवाई की।

गुरुवार को जोन 12 के अंतर्गत रचना नगर क्षेत्र में जोनल अधिकारी संतोष त्रिपाठी व प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि बाथम ने निरीक्षण के दौरान रचना नगर क्षेत्र के घरों के सामने गेटों तथा बाउंड्रीवाल तथा अंडरब्रिज में रेपिडो स्कूटर के कट-आउट लगाने वाले को पकडकऱ लगभग 500 कट-आउट जब्त किए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.