ट्रैक्टर पलटने से 03 बच्चों की मौत, 05 घायल

 

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे, खेत की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर के पलटने के कारण तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इसी दुर्घटना में पाँच अन्य घायल हुए हैं जिनमें दो बच्चियां भी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह खेत की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर, ग्राम कामता में रेलवे की पटरी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। यह दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि इसमें तीन बच्चों की मौत हो गयी। इसी दुर्घटना में पाँच अन्य घायल हुए हैं।

मृतकों में कामता निवासी अनुज (05) पिता रोहित चन्द्रवंशी, यूवराज (07) पिता अमित चन्द्रवंशी और गोपालगंज बम्हनी निवासी  संदीप (10) पिता गोवर्धन चन्द्रवंशी शामिल हैं। इसी दुर्घटना में कामता निवासी शिवानी (12) पिता अमित चन्द्रवंशी, गोपालगंज खैररांजी निवासी दुर्गेश (19) पिता नेत्रराम, कामता निवासी राधिका (08) पिता अमित चन्द्रवंशी, नन्दलाल (60) पिता गोवर्धन चन्द्रवंशी और संतोषी बाई (35) पति अमित चन्द्रवंशी घायल हुए हैं।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कामता निवासी अमित चंद्रवंशी मक्का तोड़ने के लिये अपने घर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकले थे। घर से निकलते समय उनके पुत्र सहित परिवार के अन्य बच्चों ने भी खेत जाने की जिद की, जिसे वे ठुकरा नहीं पाये और सभी को ट्रॉली में बैठाकर वे खेत की ओर रवाना हो गये।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को तड़के खेत जा रहे इस ट्रैक्टर को बम्हनी निवासी रवि चंद्रवंशी (20) चला रहा था। इसी बीच निर्माणाधीन ब्रॉडगेज़ के स्थल को पार करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.