ग्रामीणों ने किया योग

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मेहरापिपरिया (साई)। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन ग्राम मेहरा पिपरिया में किया गया। सात नवंबर से 11 नवंबर तक पाँच दिवसीय योग शिविर में गाँव के बच्चों ने योगाभ्यास, आसन आदि में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

योग प्रचारक सुनील यादव ने ग्राम वासियों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, यौगिक जोगिंग के अभ्यास तथा प्रतिदिन दैनिक रूप से करने के लिये मण्डूकासन, वक्रासन, गोमुख आसन आदि आसानों का अभ्यास कराया। इस योग शिविर में गाँव के सरपंच अरुणा पटले, प्रदीप चौधरी, चतुर्भुज ठाकरे, संदीप खरे, कासनबाई, शर्मिला, नीता बिसेन, अंजली, उमेश्वरी, उर्मिला आदि ने योग – ध्यान किया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.