बीजेपी विधायक की मदद से पकड़ा गया ‘लादेन’

 

 

 

 

जनता ने ली चैन की सांस

(ब्यूरो कार्यालय)

गुवाहाटी (साई)। असम के गोलापारा के जंगली इलाकों में आतंक मचाने वाले जंगली हाथी लादेनको आखिर सोमवार को पकड़ ही लिया गया। पांच इंसानों की मौत के लिए जिम्‍मेदार इस हाथी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई बीजेपी विधायक पदम हजारिका ने। लादेन को बेहोश करने के लिए उन्‍होंने भी एक डार्ट अपनी बंदूक से फायर किया था।

सुतिया के विधायक पदम हजारिका अपने प्रशिक्षित सात हाथियों में से एक की पीठ पर बैठकर इस ऑपरेशन का हिस्‍सा बने। इतना ही नहीं उन्‍होंने इसे खोज निकालने में भी वन विभाग की टीम की मदद की। तमाम लोगों ने पदम हजारिका के इस योगदान के लिए उनकी तारीफ की। हालांकि, पदम हजारिका का कहना था, ‘जनता के आशीर्वाद और वन विभाग के सहयोग की वजह से हम जंगली हाथी को पकड़ने में कामयाब हुए।

बीजेपी के विधायक पदम हजारिका और उनके परिवार के पास जंगली हाथियों को पकड़ने में खासा अनुभव है। वह जंगली हाथियों को घेरने के लिए पालतू हाथियों को प्रशिक्षण भी देते रहे हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.