(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। खैररांजी मामले में अपनी भद पिटवा चुकी केवलारी पुलिस का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी थाना परिसर में बने कमरों में ही ताश खेलते नज़र आ रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है। इस मामले में अधिकारी अभी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।
बुधवार को तेजी से वायरल हुए एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ताश खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो केवलारी थाने का बताया जा रहा है। महज चंद सेकेन्ड्स का यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह वीडियो दो माह पुराना हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी। सूत्रों का कहना है कि यह मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। इस वीडियो में ताश के पत्ते तो दिख रहे हैं पर पैसों का लेनदेन होता नहीं दिख रहा है और न ही वहाँ कहीं भी रूपये पैसे रखे दिख रहे हैं।
वीडियो मामले की मुझे जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने पर जाँच के बाद दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी.
काशीराम कुरवेती,

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.