आग से फिर खाक हुई फसल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। विधान सभा सिवनी के अंतगर्त आने वाली ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम चटाई ठाना में नाले के किनारे से लगे खेत में रविवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय तौर पर उपलब्ध संसाधनों से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान मुन्ना ठाकुर के 02 एकड़ के खेत में आग भडकने से किसान को फसल नुकसानी हुई। बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग भड़क रही थी तभी ग्रामीणों के द्वारा पेड़ों के पत्तों और अन्य माध्यमों से आग पर काबू पाया गया। वहीं, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बिजली के खंबों के तार बहुत ही ढीले हैं और ये झूलते ही रहते हैं।

किसानों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बार – बार शिकायत करने के बाद भी इन तारों को ठीक नहीं किया जाता है। जरा सी हवा चलने पर ये तार आपस में टकराते हैं और चिंगारी निकलती है, जिससे सदा ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। किसानों ने प्रशासन के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा व्यक्त की है।