(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम आगामी 30 नवम्बर से दो दर्जन से अधिक व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, 8 ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट और 7 से 8 राइडर्स बंद करने जा रही है।
भोपाल स्थित एलआईसीकार्यालय में पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, बंद होने वाले रिटेल प्रोडक्ट्स में से एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य और जीवन लाभ जैसी कई कई खास पॉलिसियों को भी निगम द्वारा बंद क्या जा रहा है।
रिवाइज के बाद की जा सकती हैं रीलॉन्च : हालांकि, ऐसा नहीं है कि, इन सभी प्लॉन्स को बंद ही किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य इन्हें रिवाइज करना है, जिसे कुछ महीनों के भीतर दौबारा लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमान है कि, बंद की जाने वाली इन सभी प्लॉन को इंश्योरेंस रेग्युलेटर के रिवाइज कस्टमर केंद्रित गाईड लाइन के हिसाब से रीलॉन्च किया जाएगा। हालांकि, रिवाइव और रीलॉन्च किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कम बोनस रेट्स और उच्च प्रीमियम दर दिया जाने का अनुमान है।
ये हो सकता है बंद करने का कारण : अधिकारी के मुताबिक, जिन प्रोडक्ट्स को कंपनी द्वारा वापस लिया जाना तय किया गया है उनके मूल उद्देश्य क्या है ये तो स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, लेकिन उन सभी में ध्यान देने वाली बात है कि, वापस लिए जाने वाले प्रोडक्ट को अब तक प्रभावी रूप से मौजूदा स्थिति में बाजार में नहीं बेचा जा सका है।
उनके अनुसारशायद इसी लिए कंपनी इनमें बदलाव कर इन्हें दोबारा लॉन्च करने का विकल्प तैयार करेगी। ताकि, लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके और कंपनी भी पूरी तौर पर पॉलिसी लोगों तक पहुंचा सके। इनमें कुछ कंपनियों को इस बात की अनुमति दी भी गई है कि, वो अपने प्रोडक्ट्स को यूज एंड फाइल कैटेगरी में रखें, जहां वो ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। बाद में इसे वेरिफिकेशन और अप्रुवल के लिए हमारे यहां फाइल कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से छपी एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में बताया गया था कि, 30 नवम्बर के बाद बीमा इंडस्ट्री के 75 से 80 प्रोडक्ट बंद हो जाएंगे। बता दें कि ये सभी प्लॉन 8 जुलाई 2019 को जारी हुए इंश्योरेंस प्रोडक्ट रेग्युलेशन के मुताबिक नहीं हैं। ऐसे में एलआईसी इंश्योरेंस एजेंट्स 30 नवंबर से पहले अधिक से अधिक ग्राहकों को मौजूदा प्लॉन बेचने की होड़ में लगे हुए हैं। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से ये भी लिखा गया कि, हमें इससे बाजार में कोई विघटन नजर नहीं आया। नियमो के मुताबिक नहीं होने की वहज से 75 से 80 प्रोडक्ट्स 30 नवंबर तक बाजार से वापस से लिए जाएंगे। हालांकि, बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट हैं जो नियमों के मुताबिक हैं और ये 1 दिसंबर के बाद भी जारी रहेंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.