पालिका स्वास्थ्य समिति के सभापति ने लगायी गुहार
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय में दलसागर तालाब के बाद अब बुधवारी तालाब को संरक्षित और साफ करने की माँग उठने लगी है। नगर पालिका की स्वास्थ्य समिति के सभापति चितरंजन गप्पू तिवारी के द्वारा इस संबंध में पहल की गयी है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि बुधवारी तालाब के मुहाने पर शंकर मढ़िया मंदिर है तो एक ओर मस्ज़िद भी है। इन दोनों ही धार्मिक स्थलों के आसपास नीतिगत जिन दुकानों का होना वर्जित है वे दुकानें भी यहाँ लग रही हैं। यहाँ नगर पालिका कॉम्प्लेक्स में माँस और मटन की दुकानें संचालित हो रही हैं।
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि माँस और मटन की दुकानों के व्यापारियों के द्वारा बचे हुए अवशेषों को नगर पालिका की कचरा गाड़ी में डालने की बजाय बुधवारी तालाब में प्रवाहित किया जा रहा है, जिसके कारण बुधवारी तालाब का जल प्रदूषित हो रहा है। इससे यहाँ महामारी फैलने का खतरा सदा ही बना रहता है।
अकबर वार्ड के पार्षद चितरंजन गप्पू तिवारी ने आगे कहा है कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में अनेक बार पत्र व्यवहार किये जाने के बाद भी अब तक इस मामले में किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि इन दुकानों को शहर के बाहर स्थापित किया जाये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.