(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। नगर की सबसे पुरानी व्यायाम शाला में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 01 दिसंबर को देसी खेल कुश्ती का आयोजन किया जायेगा।
महावीर व्यायाम शाला छपारा समिति के तत्वावधान में होने वाली इस दंगल प्रतियोगिता में पुरुस्कार राशि 201 रुपये से 31 हजार रूपये तक रखी गयी हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक केवलारी ठाकुर रजनीश सिंह एवं सिवनी विधायक दिनेश राय होंगे। इसमें बतौर विशेष अतिथि ठा.रमेश सिंह चौहान, गजानंद पंचेश्वर, गुलाब साहू, आलोक दुबे एवं शासकीय ठेकेदार शिव कुमार शिवहरे शामिल होंगे।
इस दंगल का आयोजन 01 दिसंबर को दोपहर 02 बजे से किया जायेगा जो रात्री 08 बजे तक चलेगा। आयोजन स्थल नगर के मध्य स्थित महावीर व्यायाम शाला प्रांगण रहेगा। इस दंगल में आमंत्रित पहलवान दिल्ली, हरियाणा, आगरा, झाँसी, जबलपुर, गोंदिया, छिंदवाड़ा, मण्डला, सिवनी सहित समस्त क्षेत्रीय पहलवानों के आने की उम्मीद है। बताया गया है कि इस स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका प्रकाश पहलवान सिवनी द्वारा निभायी जायेगी।
आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल स्थल पर स्वच्छ पेयजल और पार्किंग की व्यवस्था विशेष रुप से की जाती है, दर्शकों को बैठने के लिये पर्याप्त स्थान मुहैया किया जाता है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.