(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। टेलीविजन जगत के सबसे विवादित और रियलटी शो ‘बिग बॉस 13‘ में इन दिनों दर्शकों को काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
घरवालों के बवाल के चलते शो की टीआरपी पर भी फर्क पड़ा रहा है। शो की बढ़ती डिमांड की वजह से अब इस शो के मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। खबर है कि इस शो को लेकर मेकर ने एक महीने और आगे बढाने का फैसला कर सकते हैं, ये फैसला ऑडियंस की पसंद देखते हुए लिए गया है।
पिंकविला के मुताबिक ये शो 5 हफ्ते तक आगे बढ़ सकता है। मतलब पहले इस शो का फिनाले जनवरी 2020 में होना था लेकिन अब ये फिनाले फ़रवरी एंड या मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है। जैसा की पहले कहा गया था कि बिग बॉस का फॉर्मेट 90 दिनों तक होता है। यह पहली बार नही हैं बिग बॉस को लेकर कई बार कलर्स के प्लान बदल चुके हैं। शो की शुरूआत हुई थी चार हफ्तों के खेल से लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ता गया, कलर्स का लालच भी टीआरपी को देखकर बढ़ता गया। ये बिग बॉस की हिस्ट्री में पहली बार हो रहा है जब ये शो इतने दिनों के लिए आगे बढाया जा रहा है। इससे पहले सीजन-8 104 दिनों के लिए चलाया गया था।
बिग बॉस के प्रतिभागी भी इस समय अपने बेस्ट अंदाज़ में शो को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी रोज़ की लड़ाई दर्शकों को इंटरटेन कर रही है। वैसे ये खबर बिग बॉस की ऑडियंस के लिए खुश कर देने वाली है। अब ऑडियंस कुछ और समय तक घर में रह रहे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को समझ पाएंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.