अमेजिंग फैक्ट्स ऑफ जापान

 

जापान में कई ऐसी चीजें भी होती हैं जो और कहीं नहीं होती। आज हम आपको जापान से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स बताने जा रहे हैं।

आॅफिस में सोना नहीं माना जाता बुरा

आमतौर पर जहां आॅफिस में सोना बेहद गलत माना जाता है। वहीं, जापान में इससे उलट मान्यता है। कहा जाता है कि आॅफिस में अगर कोई स्टाफ अचानक सोने लगे तो माना जाता है कि उसके ऊपर काफी काम है। बॉस के सामने उसकी छवि खराब होने की बजाए अच्छी हो जाती है। इसकी वजह से कई बार लोग जानबूझकर ऐसा करने का नाटक भी करते हैं। जापान के इस अजीबोगरीब चलन के बारे में पूरी दुनिया में चर्चा होती है।

ऐसे परेशान करते हैं स्टाफ को

जापान में दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर लेबर लॉ है। इसलिए कोई भी कंपनी अपने स्टाफ को आसानी से बाहर नहीं कर सकती। इसके बदले उन्हें भारी रकम भी चुकानी पड़ती है। लेकिन कुछ कंपनियों ने इसका तोड़ यूं निकाला है कि जिन स्टाफ को वह हटाना चाहती है उसे बोरिंग काम दे दिया जाता है। जैसे कि दिन भर टीवी स्क्रीन के सामने बैठना। इस तरह के काम को बैनिशमेंट रूम में भेजना कहते हैं।

एडल्ट एडॉप्शन

एडॉप्शन तो पूरी दुनिया में होता है, लेकिन जापान और यूएसए इस मामले में ऊपर आ पहुंचते हैं। हालांकि, जापान में कुल एडॉप्शन का 98 फीसदी 20 से 30 साल के लोगों का होता है। मतलब यहां एडल्ट्स को गोद लिया जाता है। बिजनेस परिवार में अगर बेटा नहीं है तब भी लोग लड़के को गोद लेते हैं। या कई बार लगता है कि उनका अपना बेटा सक्षम नहीं है तब भी दूसरे युवक को गोद ले लिया जाता है।

हिकिकोमोरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में खुद को आइसोलेट (अलग-थलग) करके जीने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस चलन में कई युवा खुद को एक खास जगह, घर या कमरे में सीमित कर लेते हैं। ऐसे लोगों की संख्या 7 लाख से 10 लाख तक बताई जाती है। ये युवा बाहरी दुनिया से कॉन्टैक्ट खत्म कर लेते हैं। इसे हिकिकोमोरी कहते हैं।

कैप्सुल होटल

कई बार आपको ट्रैवल के दौरान आराम करने के लिए सिर्फ एक बेड की जरूरत महसूस की होगी। जापान ने इसका समाधान ढूंढ़ निकाला है। यहां कैप्सूल्स होटल बनाए गए हैं जिसमें सिर्फ एक बेड जितनी जगह होती है। लेकिन वाई-फाई और टीवी जैसी सुविधाएं भी रहती हैं। हालांकि, ज्यादातर कैप्सूल्स सिर्फ पुरुषों के लिए ही हैं।

कॉस्मेटिक सर्जरी से दांतों का शेप

कई जगहों पर सही आकार का दांत नहीं होना खराब माना जाता है और लोग उसे बेहतर शेप दिलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन जापान में बीते कुछ साल में एक अलग ही चलन देखा गया है। यहां के युवा अपनी दांतों को सामान्य से अलग शेप दिलाने में जुटे हैं। कई युवा दांतों के कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए उसे शेप दिलवाते हैं।

टिपिंग

अमेरिका में जहां टिप देना काफी कॉमन है। वहीं, जापान में टिप देने पर सामने वाला बेहद असहज हो सकता है। जापान में वेटर, ड्राइवर या अन्य वर्कर सामान्य तौर पर टिप लेना पसंद नहीं करते। टिप मिलने पर वे अपने सीनियर से भी शिकायत कर देते हैं। कई बार वेटर टूरिस्ट की ओर से टिप देने पर उसे वापस भी कर देता है।

(साई फीचर्स)

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.