बाईक हुई दुर्घटनाग्रस्त, 03 घायल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। नगर से भीमगढ़ जाने वाले मार्ग पर कृषि उपज मण्डी के सामने बाईक पर सवार तीन लोग गिरकर बुरी तरह घायल हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीमगढ़ मार्ग पर बीती रात बाईक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से वापस अपने घर खुर्सीपार जा रहे थे। इसी दौरान बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में तीनों युवकों को पैरों में गंभीर चोटें आयीं जिन्हें लोगों की सूचना पर 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया।

घायलों में खुर्सीपार निवासी मनसुख (20) पिता रामप्रसाद चंद्रवंशी, संतू (21) पिता गेंदलाल रजक एवं रवि (19) पिता अकल सिंह उईके शामिल हैं। इनमें से गंभीर रुप से घायल मनसुख व संतू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था से परेशानी : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ वर्षों से मरीज़ों को वाहनों से स्वास्थ्य केंद्र के अंदर व ड्रेसिंग रूम तक लाने के लिये अति आवश्यक ट्रॉली स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे लेकर आकस्मिक निरीक्षण में पहुँचे तत्कालीन जिला कलेक्टर गोपाल चंद डाड ने भी बीएमओ डॉ.देवाशीष बैनर्जी को ट्रॉली,स्ट्रेचर की मरम्मत के लिये कहा था, लेकिन कलेक्टर की बात को गंभीरता से न लेते हुए स्वास्थ अधिकारी ने ट्रॉली स्ट्रेचर की स्थिति यथावत रखी। इसके चलते वर्तमान में ट्रॉली स्ट्रेचर का ऊपरी हिस्सा ही मौजूद है। ऐसी स्थिति में मरीजो़ं को लाने ले जाने के लिये मरीज़ों के परिजनों को खुद उठा कर ले जाना पड़ता हैं और ट्रॉली के निचले हिस्से का कोई अता पता नहीं है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.