11 दिसंबर को डेढ़ दशक बाद प्रदेश में काँग्रेस लौटी थी सत्ता में
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। 11 दिसंबर 2018 का दिन काँग्रेस के प्रदेश के कार्यकर्त्ताओं को भुलाये नहीं भूल रहा होगा, क्योंकि इसी दिन डेढ़ दशक के बाद वर्तमान मुख्य मंत्री कमल नाथ के नेत्तृत्व में काँग्रेस ने प्रदेश में धमाकेदार वापसी की थी। महापुरूषों की जन्म जयंति और पुण्य तिथि कभी न भूलने वाली जिला काँग्रेस इस ऐतिहासिक दिन को शायद भूल गयी। एक साल बाद 11 दिसंबर को काँग्रेस के कार्यालय में सन्नाटा ही पसरा दिखा।
ज्ञातव्य है कि 2003 में दिग्विजय सिंह के नेत्तृत्व वाली काँग्रेस की सरकार को धराशायी कर भारतीय जनता पार्टी ने उमा भारती के नेत्तृत्व में प्रदेश में सरकार बनायी थी। इसके बाद लगातार तीन चुनावों तक काँग्रेस प्रदेश की सत्ता में वापस नहीं लौट पायी थी। डेढ़ दशक तक काँग्रेस के कार्यकर्त्ता मुख्य धारा से हटे ही नज़र आते थे।
पिछले साल प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की कमान जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल नाथ को सौंपी गयी उसके बाद काँग्रेस में एक ऊर्जा का संचार होने लगा था। चुनावों की घोषणाओं के साथ ही यह लगने लगा था कि शिवराज सिंह चौहान के नेत्तृत्व वाली भाजपा सरकार का वह अंतिम कार्यकाल ही होगा।
टिकिट वितरण और चुनाव प्रचार में प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ के द्वारा जमकर ताकत झोंकी गयी। उनके द्वारा दिये गये प्रत्याशियों ने भी उनकी उम्मीदों पर तुषारापात न करते हुए कमल नाथ के सम्मान को बरकरार रखा गया। 11 दिसंबर 2018 की शाम तक आये परिणामों से यह साफ हो चुका था कि प्रदेश में काँग्रेस को सत्तारूढ़ होने से शायद ही कोई रोक पाये।
मुख्यमंत्री कमल नाथ के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लिये हुए एक साल का समय होने को आ रहा है। इस दौरान कमल नाथ के द्वारा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिये जनहितैषी योजनाओं के लिये प्रदेश का खजाना खोल दिया है। उन्होंने नियमों का सरलीकरण कर जनता को किसी तरह की तकलीफ न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा है।
विडंबना ही कही जायेगी कि जिला काँग्रेस, नगर काँग्रेस सहित ब्लॉक काँग्रेस कमेटियों के द्वारा भी 10 दिसंबर को एक अदद विज्ञप्ति जारी कर साल भर पहले काँग्रेस के बहुमत में आने पर किसी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की बात नहीं की गयी। और तो और 11 दिसंबर को भी जिला काँग्रेस की ओर से अधिकृत तौर पर इस संबंध में हुए आयोजन के बारे में भी किसी तरह की विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है।
काँग्रेस के अंदर चल रहीं चर्चाओं के अनुसार जिले में काँग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री कमल नाथ के द्वारा प्रदेश के लोगों के लिये लागू की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार – प्रसार में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। जिले में काँग्रेस एक बार फिर धड़ों में बंटी ही नज़र आ रही है।
चर्चाओं के अनुसार मुख्यमंत्री कमल नाथ के विश्वासपात्र नेता राज कुमार खुराना इस समय जिला काँग्रेस अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं। इसके बाद भी उनके द्वारा प्रदेश सरकार से सिवनी जिले के लिये किसी तरह की सौगात दिलवाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। चर्चाएं तो यहाँ तक भी हैं कि प्रदेश में शायद ही कोई मंत्री उनकी बात न सुने, इसके बाद भी जिले को लेकर उनका रवैया आश्चर्य जनक ही माना जा रहा है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.