कावडे ने दिया स्मृति पर विवादित बयान

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नागपुर (साई)। लोकसभा चुनाव के दौर में नेताओं के बीच जुबानी जंग के साथ अभद्र भाषा का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है, जिसमें पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) के नेता जयदीप कवाडे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आए। इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

विडियो में कवाडे ने सोमवार को नागपुर के बगाडगंज इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, ‘स्मृति इरानी गडकरी के पास बैठकर संविधान बदलने की बातें करती हैं। मैं आपको स्मृति इरानी के बारे में एक बात बताता हूं। वह अपने माथे पर बड़ी बिंदी लगाती हैं। मुझे किसी ने बताया है कि लगातार पति बदलने वाली महिला की बिंदी भी बढ़ती रहती है।वह यह सब नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले के प्रचार के दौरान कह रहे थे। पीआरपी महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी है।

वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा विडियो

उन्होंने आगे कहा, ‘पति बदलना आसान है लेकिन भारतीय संविधान को बदलना बहुत मुश्किल है।इस मामले में बीजेपी ने जयदीप के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। एक बीजेपी नेता ने बताया कि यह विडियो वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा जा रहा है ताकि महिलाएं पटोले के खिलाफ वोट करें। उन्होंने कहा, ‘हम महिलाओं को यह बताना चाहते हैं कि कांग्रेस महिलाओं का कैसे सम्मान करती है।

बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग

जयदीप जब बयान दे रहे थे तो पीछे कई नेता बैठे हुए थे, लेकिन किसी ने कवाडे को रोकने की कोशिश नहीं की बल्कि विडियो में कई नेता इस पर हंसते हुए पकड़े गए। चुनाव आयोग में भेजी गई शिकायत में लिखा है, ‘जयदीप कवाडे ने कहा है कि जो महिलाएं बड़ी बिंदी लगाती हैं वे लगातार अपने पति बदलती रहती हैं, उन्होंने यह स्मृति इरानी के संबंध में कहा था। यह सभी महिलाओं का अपमान है। वह और कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने स्मृति इरानी के चरित्र पर उंगली उठाई है। इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए।