व्यय प्रेक्षक ने की लोकसभा निर्वाचन कार्य की समीक्षा

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सत्रहवें लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र बालाघाट हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक राधानाथ पुरोहित द्वारा बुधवार को सिवनी पहुचकर लोकसभा क्षेत्र बालाघाट अंतर्गत आने वाले विधान सभा क्षेत्र बरघाट एवं सिवनी के अधिकारियों के साथ बैठक की

इस दौरान व्यय पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त टीम एसएसटी, व्हीएसटी, एसएफटी तथा लेखा टीम के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेकर जिले की लोकसभा निर्वाचन की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रानी बाटड, जिला कोषालय अधिकारी राजेश ठाकुर की उपस्थिति रही।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा व्यय प्रेक्षक श्री पुरोहित को पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के निर्वाचन तैयारियों से अवगत कराया गया। साथ ही अब तक की गयी निर्वाचन संबंधी कार्यवाही की जानकारी दी गयी। जिस पर व्यय प्रेक्षक श्री पुरोहित ने व्यय प्रेक्षण से संबंधित टीमों के अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि सभी को सिवनी जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करना है।

आपने कहा कि मनी अथवा मेन पावर आदि को रोकते हुए सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन में समान अवसर कराना है। जिसके लिये आवश्यक है अवैध नगदी, सोना चांदी, अवैध हथियारों के परिवहन को रोका जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन पर कार्यवाही की जाये। निर्वाचन की सभी गतिविधियां निर्वाचन आयोग के नियमानुसार समय सीमा में की जाना आवश्यक है। आपसी सहयोग से सभी टीम कार्य कर जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन को संपन्न करायें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.