एक साल में सडक़ हादसों में गई 410 की जान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। यातायात पुलिस की ओर से वर्ष 2019 में सडक़ हादसों में कमी लाने के सारे जतन बेनतीजा निकले।

हादसों में 10 प्रतिशत कमी आने के बजाय आंकड़े बढ़ गए। वर्ष 2018 की तुलना में 2019 में हादसों में 195 की वृद्धि हुई। हादसों में मृतकों की संख्या भी 374 से बढकऱ 410 पहुंच गई। वर्ष 2019 में चार महीने ऐसे निकले, जिनमें 30 से कम हादसे हुए। नए साल में यातायात पुलिस 11 जनवरी से सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान शुरू कर रही है। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गों को जोडऩे वाले लिंक प्वॉइंट्स पर ब्रेकर बनवाए जाएंगे।

एनएच-7 पर हुए सबसे अधिक हादसे

जिले में एक साल में सबसे अधिक हादसे एनएच-7 पर हुए। सिहोरा से बरगी के बीच एक वर्ष में 300 से अधिक हादसे हुए। इनमें 50 लोगों की जान गई। हादसों का एक कारण ग्रामीण क्षेत्रों से जुडऩे वाले सम्पर्क मार्ग के टी-प्वाइंट और जगह-जगह बनाए गए डायवर्सन प्वाइंट को माना जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह ने बताया कि चिह्नित की गई खामी को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

ये है स्थिति

2019 में सडक़ हादसे-3614

घायल हुए-3413

मृतक-410

…………

2018 में हादसे-3419

घायल हुए-3166

मृतक –374

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.