2020 में विवाह के सिर्फ 52 दिन मुहूर्त!

 

पिछले वर्ष की तुलना में आधे से कम हैं मुहूर्त

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस वर्ष (2020) में पिछले वर्ष (2019) की तुलना में विवाहों के शुभ मुहूर्त आधे से भी कम हैं। पिछले साल विवाह के शुभ मुहूर्त 111 थे, इस वर्ष ये महज़ 52 ही हैं। इसके अलावा गुरू पुष्य एवं रवि पुष्य के चार – चार मुहूर्त के साथ ही साथ कुल 08 महा मुहूर्त भी होंगे।

मराही माता स्थित कपीश्वर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी उपेंद्र महाराज ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वर्ष 2019 में विवाह के मुहूर्त बहुत ज्यादा थे, जबकि 2017 में 54 तो 2018 में 59 विवाह के महूर्त थे। पिछले तीन वर्षों की तुलना में इस वर्ष विवाह के शुभ मुहूर्त सबसे कम ही होंगे।

इन तारीखों पर होंगे विवाह : उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2020 में विवाह मुहूर्त की अगर बात की जाये तो जनवरी में 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 29, 30, 31 सहित दस दिन, फरवरी माह में 01, 03, 04, 09, 10, 11, 14, 15, 25, 26, 27, 28 सहित कुल 12 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

इसी तरह मार्च माह में 10 और 11 सहित दो दिन, अप्रैल माह में 16, 17, 25, 26 सहित चार दिन, मई माह में 01, 02, 04, 05, 06, 15, 17, 18, 19 व 23 सहित कुल दस दिन, जून माह में 11, 15, 17, 27, 29, 30 सहित कुल छः दिन विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद देव सो जायेंगे। देवों का शयन काल समाप्त होने के बाद नवंबर माह में 27, 29, 30 सहित तीन दिन एवं दिसंबर माह में 01, 07, 09, 10, 11 सहित कुल पाँच दिन विवाह मुहूर्त होंगे।

खरीददारी के महामुहूर्त : गुरु पुष्य नक्षत्र 02 अप्रैल, 30 अप्रैल, 28 मई और 31 दिसंबर को आने वाले पुष्य नक्षत्र पर गुरु पुष्य का संयोग बनेगा।

रवि पुष्य : 12 जनवरी, 13 सितंबर, 11 अक्टूबर और 08 नवंबर को आने वाले पुष्य नक्षत्र पर रवि पुष्य का संयोग बनेगा।