स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। यदि आप इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड एक्जाम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
इसके मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी की स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति होना अनिवार्य है। यदि इससे कम उपस्थिति रहेगी तो आपको बोर्ड एक्जाम में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।
बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं की हाजिरी पूरी नहीं हैं या 75: से कम उपस्थिति है, तो ऐसे छात्रों को कारण बताना होगा कि आखिर उनकी इतनी कम क्यों रही। स्कूल संचालकों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में उन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहती है जो इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं।
यह जारी की गाइडलाइन : 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर बोर्ड के पास आवेदन करना होगा। बोर्ड ने स्कूलों को उपस्थिति की गिनती एक जनवरी तक करने का निर्देश दिए हैं। टीचर्स और अभिभावकों को छात्रों के नियमित कक्षा में शामिल होने महत्व भी बताना होगा।
अगर छात्र-छात्रा ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया है तो उसके लिए मेडिकल मांगा जाएगा। टीचर्स को शॉर्ट अटेंडेंस वाले विद्यार्थियों का रिकार्ड रखना है। कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल को निर्देश दिए हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.