धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में फराह खान को गिरफ्तारी से फौरी राहत

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। मुंबई सेशन कोर्ट ने फराह खान को फौरी तौर पर गिरफ्तारी से राहत दी है। उनके खिलाफ अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर केस दर्ज है।

बता दें कि फराह खान अमृतसर कोर्ट जाने से पहले गिरफ्तारी से राहत के लिए मुंबई कोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट ने फराह को गिरफ्तारी से बचने के लिए 5 हफ्ते की ट्रांजिट प्रोटेक्शन दी है ताकि वह अमृतसर के संबंधित कोर्ट में अग्रिम याचिका दायर कर सकें।

क्या है मामला

फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह पर शो बैकबेंचर्समें कथित तौर पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। आरोप है कि रवीना, फराह और भारती ने एक शो में ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ये कार्यक्रम क्रिसमस की शाम को प्रसारित हुआ था।

हालांकि फराह और रवीना दोनों ने ही माफी मांगी थी। फराह ने इस मामले पर ट्वीट कर माफी मांगी थी। फराह ने लिखा था, ‘मुझे दुख है कि मेरे शो के एक एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और किसी का भी अपमान करने का मेरा कोई इरादा कभी नहीं था। मेरी पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और मेरी तरफ से सभी को सॉरी।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.