बोलीं- अपनी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से अधिक अपने बयानबाजी और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। स्वरा अक्सर अपनी पॉलिटिकल बयानबाजी को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।
उनकी इस खूबी की कई लोग तारीफ करते हैं तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। इसी बीच ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने स्वरा भास्कर के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसपर एक्ट्रेस इतना भड़क गई है उन्हें सरेआम फटकार लगा दी। इनता ही नहीं स्वरा भास्कर ने डायरेक्टर को वार्निंग देते हुए ट्वीट किया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सस्ती चीजों पर ध्यान न दें…स्वरा भास्कर से महंगा दैनिक भास्कर बिकता है।
डायरेक्टर राज शांडिल्य के इस ट्रवीट के बाद स्वरा भास्कर ने न केवल राज शांडिल्य को करारा जवाब दिया, बल्कि वार्निंग देते ट्वीट किया। स्वरा ने लिखा कि अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना। गुड लक राज शांडिल्य सर।
स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए राज शांडिल्य ने लिखा, ‘मेरी बात यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफी, लेकिन एक गुज़ारिश आपसे भी है कि आप भी किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें, चाहे वह देश हो, लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष…रही बात मेरी तो अगली बार रोल ऑफर ज़रूर करूँगा क्योंकि मुझे आपके एक्टर होने पर कोई आपत्ति नहीं।‘

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.