राज्यपाल के सचिव पहुंचे विवि, डीआईसी सेंटर की तारीफ

University reaches Secretary to Governor, DIC Center appreciated

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। रानी दुर्गावती विश्विविद्यालय में राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे गुरुवार को अचानक विश्वविद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एकात्म भवन, बायोडिजाइन सेंटर, विज्ञान भवन का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली।

इस दौरान डिजाइन इनोवेशन सेंटर में चल रहे कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। निर्देशक डॉ.एसएस संधु को को सेंटर में तैयार किए गए उत्पादों की मार्केटिंग करने और इसे और परिष्कृत करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा किया जाएगा। विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन एवं कौशल विकास केंद्र में चल रहे कार्यों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। सचिव दुबे ने कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र के साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति प्रो.मिश्र ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया। दुबे विश्वविद्यालय के लिए हर सहयोग करने का कुलपति को भरोसा जताया।

राज्यपाल के साथ आए थे सचिव

राज्यपाल लालजी टंडन के ट्रिपल आईटीडीएम दीक्षांत के दौरान उनके सचिव मोहन दुबे भी जबलपुर प्रवास पर आए थे। इस दौरान कुलपति ने राज्यपाल और सचिव को विश्वविद्यालय आमंत्रित किया था। राज्यपाल ने समयाभाव होने की बात कहते हुए अगली बार विवि आने का आश्वासन दिया था। हालांकि सचिव ने हामी भरी थी। जिसके तारतम्य में सचिव दुबे कुलपति के आग्रह पर पहुंचे। इस दौरान वेटरनरी विवि के कुलपति डॉ.पीडी जुयाल के अलावा कुलसचिव प्रो.कमलेश मिश्रा, प्रो.सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.