राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की निगरानी हेतु फ्लाईंग स्क्वॅड गठित

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। रविवार 12 जनवरी को जिले के 18 केंद्रों में आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2020 की निगरानी एवं आकस्मिक निरीक्षण हेतु अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़ द्वारा जिला स्तरीय फ्लाईंग स्क्वॅड का गठन किया गया है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा केंद्रवार फ्लाईंग स्क्वॅड में परीक्षा केन्द्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी केन्द्र कोड 40/2, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी केन्द्र कोड 40/16 में दल प्रभारी तहसीलदार सिवनी प्रभात मिश्रा को तथा सहयोगी जिला आयुष अधिकारी यशवंत कुमार माथुर (मोबाईल नंबर 77709 16886) को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह परीक्षा केन्द्र पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिवनी केन्द्र कोड 40/15, महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र कोड 40/17 के लिये दल प्रभारी तहसीलदार सिवनी प्रभात मिश्रा, प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य भण्डार शैलेष उपाध्याय (मोबाईल नंबर 86894 84189) को नियुक्त किया गया हैं।

इसके अलावा परीक्षा केन्द्र कन्या मठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र कोड 40/5, शासकीय तिलक हाई स्कूल सिवनी केन्द्र कोड 40/4, मॉर्डन हाई स्कूल केन्द्र कोड 40/12 के दल प्रभारी एसडीएम केवलारी अमित बम्हरोलिया को तथा उपायुक्त सहकारिता सिवनी के.आर. कोरी (मोबाईल नंबर 70005 13181) को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा केंद्र शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी केन्द्र कोड 40/3, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी केन्द्र कोड 40/7, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्या महाविद्यालय सिवनी केन्द्र कोड 40/1 के लिये दल प्रभारी एसडीएम केवलारी अमित बम्हरोलिया तथा सहयोगी जिला पंजीयक उमेश शुक्ला (मोबाईल नंबर 94254 45996) को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह परीक्षा केन्द्र अरूणांचल पब्लिक स्कूल सिवनी केन्द्र कोड 40/4, मिशन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र कोड 40/6, डी.पी. चतुर्वेदी कॉलेज़ सिवनी केन्द्र कोड 40/18 के दल प्रभारी एसडीएम जे.पी. सैयाम के साथ सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास अभिजीत पचौरी रहेंगे।

परीक्षा केन्द्र महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र कोड 40/8, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज सिवनी केन्द्र कोड 40/9, मिशन इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र कोड 40/13 के दल प्रभारी एसडीएम जे.पी. सैयाम के साथ सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास राजेश लिल्हारे (मोबाईल नंबर 79993 52860) रहेंगे तथा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सिवनी केन्द्र कोड 40/11, सेन्ट फ्रांसिस स्कूल सिवनी केन्द्र कोड 40/14 के लिये दल प्रभारी तहसीलदार केवलारी गौरा शंकर बिसेन (संभवतः गौरी शंकर शर्मा) के साथ सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार धुर्वे सहयोगी अधिकारी रहेंगे।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.