‘साहो’ के एक सीन के लिए इतने करोड़ खर्च कर रहे हैं प्रोड्यूसर

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो लगातार सुर्खियों में हैं। जब से फिल्म का लेटेस्ट टीजर सामने आया है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।

इसी बीच खबर आ रही है कि साहोके प्रोड्यूसर्स फिल्म के इंटरवल सीन के लिए करोड़ों की रकम खर्च करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे है और इसकी शूटिंग पिछले दो साल से चल रही है। ऐसे में निर्माता फिल्म को शानदार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

30 करोड़ में शूट होगा इंटरवल…

जी हां, खबरों की माने तो साहोका इंटरवल सीक्वेंस काफी खास है और इसके लिए निर्माता कुल 30 करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैं। खबरें तो ये भी हैं कि इंटरवल के दौरान इस फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन सींस नजर आने वाले है। हॉलीवुड स्टंट कोरियोग्रॉफर केनी बेट्स इस फिल्म के खास सीक्वेंस को शूट करवाने वाले है। जानकारी के मुताबिक इन सीन को हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में शूट किया जाना है।

एक्शन सीन में लगेंगे 90 करोड़…

फिल्म के फाइट और चेसिंग सीक्वेंस में ही 90 करोड़ रुपए खर्च हो गए थे। बीते दिनों ही निर्माताओं ने इस फिल्म के दो टीजर रिलीज किए थे। पहले टीजर को प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया गया तो दूसरे टीजर को श्रद्धा के जन्मदिन पर लॉन्च किया गया था। दोनों ही टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इन्हें शेड्स ऑफ साहो नाम से लॉन्च किया गया था।

बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही थिएटर राइट्स के जरिए 42 करोड़ के आसपास कमाई कर डाली है। प्रभास और श्रद्धा स्टारर ये फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.