मामले का नहीं हुआ खुलासा और फिर सौंप दिया थाना

 

अवस्थी को केवलारी की कमान पर उठ रहे सवाल

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला पुलिस अधीक्षक ने केवलारी और कान्हीवाड़ा थाने में फेरबदल किया है। इसके तहत केवलारी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया को कान्हीवाड़ा थाने की कमान दी गयी है तो वहीं, दूसरी ओर केवलारी से हटाये गये थाना प्रभारी के.के. अवस्थी को एक बार फिर केवलारी की कमान सौंप दी गयी है।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि केवलारी के वर्तमान थाना प्रभारी कमलेश चौरिया को कान्हीवाड़ा पदस्थ किया गया है जो पिछले एक माह से खाली था। वहीं केवलारी में के.के. अवस्थी की नियुक्ति की गयी है जिन्हें एक नाबालिग की गुमशुदगी के मामले में पिछले दिनों लाईन हाजिर कर दिया गया था। आश्चर्य जनक बात यह है कि जिस मामले को लेकर श्री अवस्थी को हटाया गया था उस मामले में अब तक कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हो सकी है।

दो थानों में हुआ फेरबदल : सूत्रों ने बताया कि जिले के दो थानों में थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है। इसमें केवलारी में पुराने थाना प्रभारी जो इन दिनों लाईन हाजिर थे को वापस केवलारी की कमान सौंप दी गयी है। इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर माह की 18 तारीख को खैररांजी गाँव की गुमशुदा किशोरी के मामले में एसपी कुमार प्रतीक ने संज्ञान लेते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी के.के. अवस्थी को लाईन हाजिर कर दिया था।

उस समय वहीं एक विवेचक रवि अवस्थी पर निलंबन की गाज गिरी थी। जुलाई माह से गुमशुदा किशोरी के मामले में आधा साल बीतने के बावजूद अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है न ही गुमशुदा किशोरी का कोई पता ही चल पाया है। इससे पहले 11 अक्टूबर को गुमशुदा किशोरी के पिता का शव गाँव के एक कुएं में पाया गया था जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया था।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.