अब एक घण्टे देरी से खुलेगा पेंच पार्क!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। क्षेत्र संचालाक पेंच टाईगर रिज़र्व सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आने वाले समय में शीघ्र ही कोर एवं बफर क्षेत्र में शाकाहारी एवं माँसाहारी वन्य प्राणियों का आंकलन कार्य किया जायेगा जिसके चलते पार्क को एक घण्टे विलंब से पर्यटकों के लिये खोला जायेगा।
उन्होंने बताया कि 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 02, 03 एवं 04 फरवरी को यह कार्य किया जायेगा। इसके कारण पार्क सफारी हेतु निर्धारित समय साढ़े 06 बजे के स्थान पर प्रातः साढ़े 07 बजे अर्थात एक घण्टे देरी से खुलेगा।
उन्होंने बताया कि वन्य प्राणी आंकलन हेतु आम जनता की भागीदारी बढ़ाने एवं पारदर्शिता स्थापित करने की दृष्टि से स्वेच्छा से वन्य प्राणी आंकलन कार्य में रूचि रखने वाली स्वयंसेवी संस्था, स्वयं सेवक एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक व्यक्ति, संस्था परिक्षेत्र कार्यालय कर्माझिरी (मुख्यालय खवासा), खवासा परिक्षेत्र, कुरई परिक्षेत्र, रूखड़ परिक्षेत्र, अरी परिक्षेत्र, घाट कोहका परिक्षेत्र, खमारपानी परिक्षेत्र गुमतरा परिक्षेत्र एवं कुंभपानी परिक्षेत्र (मुख्यालय बिछुआ) में उपस्थित होकर संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी से संपर्क कर वन्य प्राणी आंकलन कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं। आंकलन कार्य का प्रशिक्षण 21 जनवरी को कर्माझिरी, 22 जनवरी को जमतरा एवं 23 जनवरी को रूखड़ में प्रातः साढ़े 10 बजे से आयोजित किया गया है।
वन्य प्राणी आंकलन कार्य में व्यक्ति एवं संस्था को विपरीत परिस्थितियों तथा दुर्गम वन क्षेत्रों में पैदल चलने एवं शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम होना अनिवार्य है। आंकलन कार्य हेतु व्यक्ति एवं स्वयं सेवक को आवागमन एवं भोजन आदि का व्यय स्वयं वहन करना होगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.