इंसान अंदर से स्वस्थ है या नहीं इसका संकेत शरीर अकसर देता रहता है। अगर हम इन संकेतो पर गौर करें तो हम इन्हें समझ सकते हैं। कुछ और नहीं तो आप अपने हाथ के नाखूनों पर ध्यान दें तो समझ जायेंगे कि वर्तमान में आपका शरीर अंदर से तंदरुस्त है या नहीं।
हमारा नाखून जहाँ से शुरू होता है वहां पर एक छोटा सा चाँदनुमा सफेद हिस्सा दिखायी देता है। नाखून का यह भाग सेहत के बारे में काफी कुछ बयां करता है। अंग्रेजी में लुनुला के नाम से जाने वाले इस सफेद हिस्से के बारे में आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।
नाखून का यह निचला हिस्सा अगर साफ और चमकदार है तो इंसान की सेहत अच्छी है। यह जितना सफेद और बड़ा होगा सेहत उतनी ही अच्छी मानी जायेगी। ऐसे व्यक्ति शारीरिक तौर पर मजबूत होते हैं। इनकी बॉडी में रक्त का संचारण भी सही से होता है।
यदि नाखून में यह सफेद चाँद धुंधला दिखायी दे तो ऐसे लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ये लोग बीमारियों से जल्द ही घिर जाते हैं। इससे साथ ही यह इस बात को भी बयां करता है कि उस व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर है और खून भी साफ नहीं है।
अगर सिर्फ अंगूठे में यह सफेद आधा चाँद दिखायी दे तो इसका मतलब यह है कि या तो वह व्यक्ति जल्द ही बीमार पड़ने वाला है या पहले से ही शरीर में कोई पुरानी बीमारी है। ऐसे में बिना देर किये तुरंत इलाज करवाना चाहिये।
कभी-कभार सफेद की स्थान यह हिस्सा पीला या नीला दिखने लगता है इससे मधुमेह के होने की आशंका हो सकती है। इस तरह से लुनुला शरीर के बारे में काफी कुछ बयां करता है। सही जानकारी न होने के कारण हम इन बातों को समझ नहीं पाते हैं।
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.