(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। निजि चीनी मिलों के संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने शुक्रवार को कहा कि चालू विपणन वर्ष में 15 जनवरी तक देश का चीनी उत्पादन एक करोड़ 8.8 लाख टन था। यह पिछले साल इसी अवधि से 26.15 प्रतिशत कम है।
चीनी विपणन वर्ष 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में 15 जनवरी तक चीनी उत्पादन एक करोड़ 47.4 लाख टन था। अपने पहले अनुमान में, इस्मा ने चालू वर्ष में कुल चीनी उत्पादन 2.2 करोड़ टन रहने का अनुमान लगाया है।
वर्ष 2018-19 में तीन करोड़ 31.6 लाख टन चीनी तैयार की गयी थी। इस्मा का दूसरा अनुमान अगले महीने आएगा। सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य – महाराष्ट्र में 15 जनवरी 55.44 प्रतिशत कमी के साथ 25.5 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था। पिछले साल इसी दौरान वहां मिलों ने 57.2 लाख टन चीनी तैयार की थी। प्रदेश में इस बार 15 जनवरी को 139 चीनी मिलें गन्ने की पेरायी कर रही थीं।
पिछले साल इस समय 189 मिलें चल रही थीं। दूसरे सबसे बड़े उत्पादक उत्तर प्रदेश में उत्पादन स्तर सुधारा है। प्रदेश में पिछले साल इस समय तक 41.9 लाख टन की तुलना में इस बार उत्पादन 43.7 लाख टन बताया गया है। वहां 119 चीनी मिलें परिचालन में हैं और अभी औसत चीनी पड़ता 10.83 प्रतिशत बताया जा रहा है। देश के तीसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य, कर्नाटक में चीनी उत्पादन एक साल पहले से 18.16 प्रतिशत कम था।
प्रदेश की मिलों ने इस अवधि में 21.9 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था जबकि पिछले साल इस समय का स्तर 26.7 लाख टन था। आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 15 जनवरी तक गुजरात में चीनी उत्पादन 3,72,000 टन, बिहार 3,30,000 टन, पंजाब 2,05,000 टन, हरियाणा 2,00,000 टन, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना 1,85,000 टन, उत्तराखंड 1,52,000 टन, तमिलनाडु 1,50,000 टन टन और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1,63,000 टन का था। इस्मा ने कहा कि पहले टेंडर के आधार पर तेल विपणन कंपनियों को इस वर्ष मिलों के माध्यम से लगभग 156 करोड़ लीटर इथेनॉल की आपूर्ति की जानी है। इनमें से, बी शीरे और गन्ने के रस से तैयार इथेनॉल की मात्रा क्रमशः 61.63 करोड़ लीटर और 10.60 करोड़ लीटर तय की गयी है। तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) इथेनॉल के लिए दूसरे दौर की निविदा शीघ्र जारी करने वाली हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.