जिले के 1363 बूथों में पिलायी जायेगी पोलियो की दवा
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का रविवार 19 जनवरी को आगाज होगा तथा मंगलवार 21 जनवरी तक चलेगा।
शासन के इस महत्वाकांक्षी अभियान अंतर्गत 01 लाख 43 हजार 724 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रथम दिवस नवजात से 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा पिलायी जायेगी।
इस अभियान के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में कुल 1363 बूथ बनाये गये हैं तथा इन बूथों में आशा एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को शामिल करते हुए कुल 2759 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है तथा पर्यवेक्षण कार्य हेतु 155 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। इन दलों के साथ ही बाज़ार, मेलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों के लिये पृथक दल का गठन भी किया गया हैं ताकि शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा दी जा सके।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.