बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

 

खूब तोड़ीं कुर्सियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में सियासी गहमागहमी के बीच राजधानी भोपाल में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। उसके बाद दोनों ही दल के कार्यकर्ता समारोह स्थल पर लगीं कुर्सियां तोड़ने लगे। यह पूरा बवाल मैनिट के पास हॉकर कॉर्नर के लोकार्पण समारोह में हुआ है।

इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उसके भी मन नहीं भरा तो गाली गलौज भी की। कार्यक्रम में भोपाल के मेयर आलोकर शर्मा भी मौजूद थे। इस हंगामे को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता यहां बवाल कर हालात को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि इस वॉर्ड में हॉकर कॉर्नर का लोकार्पण करना सुनिश्चित हुआ था। इसका लोकार्पण सुबह दस बजे होना था। इसके लिए मैंने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा जी से भी बात की थी। उनसे भी हमने इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया था। हालांकि मंत्री पीसी शर्मा इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हॉकर कॉर्नर के नाम पर बीजेपी के लोग उस जगह को कब्जा करना चाहते हैं। आलोक शर्मा द्वारा पूरे भोपाल में हॉकर कॉर्नर को डेवलप किया जा रहा है। जिस पर आलोक शर्मा के संरक्षण में बीजेपी के लोगों का कब्जा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लोग ऐसा नहीं होने देंगे। इसीलिए हमलोगों ने यह विरोध किया है।

गौरतलब है कि दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच यह झड़प हिंसक होती, उससे पहले ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। उसके बाद भीड़ को नियंत्रित किया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को वहां से हटाया। लेकिन यह विवाद आने वाले दिनों में एक नया रूप लेगा। क्योंकि इससे पहले राजगढ़ में भी सीएए के समर्थन रैली के दौरान खूब बवाल हुआ है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.