पकड़ाया लाखों का जुंआ!

 

बंडोल के जंगलों में जमी थी जुए की फड़

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (ंसाई)। पुलिस ने बण्डोल के जंगलों में बड़ी जुए की फड़ में छापा मारकर लगभग एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को लगातार ही इस तरह की सूचनाएं मिल रहीं थीं कि छपारा और बण्डोल की सीमा में कुछ फड़ संचालकों के द्वारा लगातार ही स्थान बदल बदलकर जंगलों में जुए की फड़ों का संचालन करवाया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुख्ता सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बण्डोल, लखनावाड़ा पुलिस के साथ रक्षित आरक्षी केंद्र के जवानों के साथ एक दल बनाकर बण्डोल के पास चंदेली के जंगलों में जुए की फड़ पर दबिश दी गयी। इस दबिश में पुलिस के हाथ लगभग एक दर्जन से ज्यादा जुआरी और एक लाख रूपये से ज्यादा रकम लगी है। इस संबंध में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।