नहरों के लगभग खतरनाक तरीके से फैले हैं बिजली के तार

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कारीरात से भण्डारपुर मार्ग पर नहर के किनारे मेन लाइन से किसानों को खेतों की सिंचाई करने बिजली कंपनी द्वारा बड़ी संख्या में कनेक्शन दिये गए हैं।

मेन लाइन में सीधे तार फसाकर सैकड़ों मोटरपंप किसानों द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। खुले हुए बिजली के तारों का जाल खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है। नहर के आसपास कई स्थानों पर खेतों में सिंचाई के लिये मोटरपंप लगाये गए हैं।

किसानों व बिजली कंपनी की लापरवाही से ग्रामीणों की जान भी जा सकती है। भण्डापुर रोड के पास नहर के अंदर बिजली मोटर लगायी हुई है। नहर की पार में खंबों पर बिजली के तार लगे हुए हैं। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। बिजली कंपनी के तार पर एक के बाद एक कई तार लगा दिये गए हैं। हाईवोल्टेज करंट दौड़ते तार जमीन पर झूल रहे हैं।

आने जाने के रास्ते के पास भी तार – नहर के किनारे से कई किसान खेतों तक पहुँचने के लिये कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए खतरनाक तरीके से रास्ते में तारों का जाल बिछा दिया गया है। थोड़ी सी भी असावधानी व चूक ग्रामीणों को भारी पड़ सकती है।