लाल सलाम लिखा पैंफलेट फेंक सीपीएम कार्यकर्ता ने किया आत्मदाह

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। नागरिकता (संशोधन) ऐक्ट (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध का सिलसिला जारी है। कहीं पोस्टर-बैनर तो कहीं नारेबाजी के जरिए सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।

इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में लेफ्ट से जुड़े एक प्रदर्शनकारी ने लाल सलाम लिखे पैंफलेट बांटने के बाद आत्मदाह कर लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन पैंफलेट्स पर लिखा गया था कि ये कानून भारत की स्वतंत्रता और संविधान को खतरे में डाल देंगे।

दर्जी का काम करने वाले 65 साल के रमेश प्रजापत ने सड़क के किनारे खड़े होकर राह चलते लोगों को पहले पैम्फलेट बांटे और फिर खुद को आग लगा ली। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है।लाल सलामलिखे इन पैम्फलेट में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और अशफाकउल्ला खान और बीआर आंबेडकर की तस्वीरें थीं और आखिर में एक गीत की चंद लाइनें लिखी थीं- तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा।

पीड़ित की हालत गंभीर

फिलहाल पीड़ित बयान देने की हालत में नहीं है। तुकोगंज के थाना प्रभारी निर्मल कुमार श्रीवास ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि किस वजह से उन्होंने खुद को आग लगा ली। स्टेट सीपीएम सेक्रटरी कैलाश लिम्बोदिया ने पुष्टि की कि प्रजापत एक पार्टी कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। यह कहना जल्दबाजी होगी कि उसने ऐसा क्यों किया।सीपीएम के डिस्ट्रिक्ट सेक्रटरी छोटेलाल शेरावत ने कहा कि प्रजापत ने इंदौर में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।

पूरा देश कर रहा सीएए का विरोध

सीपीएम कार्यकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित पैंफलेट्स में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया में हाल की हिंसा का जिक्र है। इनमें लिखा है, ‘पूरा देश नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध कर रहा है। धारा 144 लागू होने के बावजूद भी महिलाओं और बच्चों को सड़कों पर ले जाया गया है। पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग जेल गए हैं।पैंफलेट्स में लिखा है, ‘तानाशाही नहीं चलेगी।‘ 

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.