(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर‘ 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म ने 18 दिनों में 228 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जल्द ही यह 250 करोड़ क्लब का आंकड़ा पार कर लेगी।
इस फिल्म की सफलता के बाद अब अजय देवगन की अगली फिल्म रिलीज होने को तैयार है। उनकी अगली फिल्म ‘मैदान‘ का पोस्टर जारी हो गया है। यह फिल्म 27 नंवबर 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। इसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं और बोनी कपूर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है और अब बाकी शूटिंग काफी बारीकी से की जाएगी। अब फिल्म के पोस्टर बात करें तो पोस्टर में कीचड़ में सनी भारतीय टीम फुटबॉल के मैदान में नजर आ रही है। मैदान में गीली मिट्टी और पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम फुटबॉल लिए दिख रही है। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर अजय देवगन के अलावा जी स्टूडियोज ने भी रिलीज किया है।
गौरतलब है कि फिल्म मैदान में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.