(ब्यूरो कार्यालय)
उज्जैन (साई)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 13 से 21 फरवरी तक महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। महापर्व की तैयारियों को लेकर बुधवार को मंदिर कार्यालय में कलेक्टर शशांक मिश्र की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक हुई।
इसमें दर्शन व्यवस्था का निर्धारण किया गया। हालांकि 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश मिलेगा या नहीं इसका निर्णय बाद में शासन प्रशासन की बैठक में लिया जाएगा।
बैठक में हुए निर्णय के अनुसार महाशिवरात्रि 2020 पर 20 फरवरी की मध्यरात्रि 1 बजे के बाद आम दर्शनार्थियों को कतार में खड़े होने की अनुमति दी जाएगी। सुबह 5 बजे भस्मारती के बाद सामान्य दर्शनार्थियों का मंदिर में प्रवेश शुरू होगा।
सामान्य दर्शनार्थियों की कतार हरसिद्धि चौराहा से लगेगी। 250 रुपए के शीघ्र दर्शन टिकट वाले भक्तों को मंदिर के पीछे शंख द्वार से प्रवेश मिलेगा। वृद्ध, दिव्यांग आदि भक्तों को भस्मारती द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। पुजारी, पुरोहित व प्रोटोकॉल के तहत आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को मंदिर के डी गेट (पुलिस चौकी द्वार) से प्रवेश दिया जाएगा।
सभी दर्शनार्थी भगवान महाकाल के दर्शन उपरांत मंदिर के पीछे निर्गम गेट से मंदिर के बाहर निकलेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, प्रशासक सुजानसिंह रावत तथा समिति सदस्य मौजूद थे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.